प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेने लखनऊ आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 45 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे ट्रामा भेजा गया है।
बाकी लोगों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा रायबरेली हाईवे के निगोहां के हरवंश खेड़ा नर्सरी के पास हुआ। रायबरेली हाइवे पर निगोहां के हरवंश खेड़ा नर्सरी के पास अनियंत्रत होकर पलटी बस जिसमे कुल 45 लोग घायल हो गए जिसमे गंभीर एक को ट्रामा भेजा गया बाकी का उपचार सीएचसी में चल रहा है।
घायलों के नाम
1 गौतम चौहान 19
2 शिवम् सिंह 18
3 अजय सिंह चौहान 28
4 रजत 18
5 ब्रजेश सिंह 19
6 गोपी चौहान 18
7 राकेश सिंह 22
8 सूरज सिंह 20
9 अनिल 20
10 अमित 24
11 अमित कुमार चौहान 18
12 शुभम चौहान 22
13 धर्मेन्द चौहान 12
14 आशीष गुप्ता 22
15 योगेंद्र मौर्या 35
16 संदीप गुप्ता 24
17 विश्वनाथ चौहान 35
18 चंद्रिमा कुमार 28