रायपुर- यहां एक शख्स ने नोटबंदी को लेकर हुए विवाद में पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर अपने दोस्त की ही हत्या कर दी। मामले का खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब आरोपी पुलिस की पकड़ में आया। उसे जेल भेज दिया गया है।
ये है मामला…

– मामला शहर के मुजगहन थाना क्षेत्र के डूंडा इलाके का है। 28 नवंबर को वहां शिव ठाकुर कुमार ठाकुर (38) की लाश मिली थी।
– हत्या के बाद फरार आरोपी पिंटू सिंह (27) जब पकड़ा गया तो उसने पुलिस के सामने पूरी कहानी बताई।
– जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर की रात शिव कुमार ठाकुर (38) एक शराब दुकान पर शराब पी रहा था
।
।
– इसी दौरान उसका पिंटू सिंह वहां पहुंचा। दोनों में पुरानी जान-पहचान थी। लिहाजा वह भी साथ में शराब पीने बैठ गया।
गाली-गलौच पर उतर आया
– पिंटू का कहना है कि शराब पीते
-पीते नोटबंदी पर चर्चा होने लगी।

– शिव नोटबंदी के नुकसान गिनाने लगा जबकि पिंटू पीएम के फैसले का समर्थन कर रहा था।
– शिव चूंकि एक पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ा भी था, तो उसने आगे ये भी कह डाला कि अगली बार मोदी की जगह उसकी सरकार आएगी।
– पिंटू का कहना है कि शिव नोटबंदी से हुई परेशानियों को लेकर पीएम मोदी को गालियां देने लगा तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ।
– उसने पास ही पड़ा लकड़ी का पट्टा उठाया और शिव के सिर पर दे मारा और वहां से भाग निकला।
– घटना के एक घंटे बाद कुछ लोगों ने पुलिस को घायल व्यक्ति के सड़क किनारे होने की सूचना दी।
– उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 29 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।