आगरा- यहां एक लड़की ने अपने बीमार पिता के इलाज की मदद के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मदद मांगी है। लड़की ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि वो अपने कैंसर पीड़ित पिता को घर पर अकेला छोड़कर बैंक-एटीएम की लंबी कतारों में खड़ी नहीं हो सकती है। मामले में अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए आगरा के डीएम गौरव दयाल को पीड़ित की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। क्या है पूरा मामला?
– आगरा में रहने वाली जूही (25) के पिता नित्य प्रकाश (52) को मुंह का कैंसर है।
– जूही का कहना है कि वो पिछले 3 महीने से आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं, लेकिन अब तो नोटबंदी के कारण उनकी परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई हैं।
– जूही के मुताबिक, नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे वह बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रही हैं और परेशान हैं।
मां के बाद अब पिता को नहीं खोना चाहती…
– जूही ने बताया, ‘मैं अपने बीमार पिता को घर पर छोड़कर घंटों कतार में नहीं लग सकती हूं।’
– ‘मैं अपने परिवार में अकेली हूं और अपने बीमार पिता की देखभाल कर रही हूं। 3 साल पहले मेरी मां की मौत हो चुकी है।’
– ‘मेरे 2 भाई भी हैं, लेकिन उनमें से एक खुद ही बहुत बीमार है और हरिद्वार के एक आश्रम में उसका इलाज चल रहा है।’
– ‘दूसरा भाई एक निजी फर्म में नौकरी करता है, लेकिन उसे नौकरी पर जाना पड़ता है। उसे मिलनी वाली सैलरी से ही
घर चलता है।’
– ‘मेरी मां की मौत भी कैंसर के ही कारण हुई थी और अब मैं अपने पिता को नहीं खोना चाहती हूं।’
पिता ने जो पैसे बचाए, वो भी नहीं निकाल पा रही हूं…
– जूही ने बताया, ‘मेरे पिता जूते का बिजनेस करते थे। उनका काम बहुत अच्छा चल रहा था।’
– ‘लेकिन जब मेरी मां को कैंसर हुआ, तो परिवार की स्थितियां बदल गईं। उनके इलाज पर काफी पैसा खर्च हो गया।’
– ‘हम जीरो बैलेंस वाले बैंक खाते पर आ गए। पिता ने कुछ पैसे बचाए थे, लेकिन अब मैं उन पैसों को भी नहीं निकाल पा रही हूं।’
– ‘हम पिता के ऑपरेशन का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन महीने में 6-7 हजार की दवाओं का खर्च सकते हैं।’
Check Also
जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्य से भी नीचे
यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …