छत्रीबाग जनसेवा समिति के तत्वावधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगे…….

इंदौर। छत्रीबाग जनसेवा समिति के तत्वावधान में इंदौर से शिर्डी पदयात्रा 23 दिसंबर को निकाली जाएगी। 450 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब तक 125 सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

shirdi_sai_baba_26year_1440 आयोजन की रूपरेखा के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक आयोजित की जा रही है। इस बार पदयात्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगे। इस बार यात्रा में अन्य शहरों के साईं भक्त भी शामिल होंगे।

Check Also

सऊदी अरब में इस साल हज यात्रियों की संख्या और उनके उम्र में जुड़े पाबंदियों को हटाया

सऊदी अरब ने हज तीरंथयात्रियो की संख्या और उनके उम्र से जुड़े पाबंदियों को हटाने …