बेटे की करतूत , मां-बाप को सजा

पटना: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थानाक्षेत्र के जियालाल चौक पर लोगों ने बेटों के कुकर्मों की सजा मां-बाप को दी। लोगों ने एक रिटायर्ड फौजी और उसकी पत्नी को सुबह से बंधक बना रखा है। उनके साथ मार-पीट भी की है और जमकर हंगामा मचा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया है और बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल रिटायर्ड फौजी के बेटे आए दिन उत्पात मचाते रहते थे और लोगों को परेशान किया करते थे। कुछ दिनों पहले ही उनके बेटों ने फायरिंग की थी और फिर कल उन्होंने फायरिंग की जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने पुलिस पर लापरवारही का आरोप लगाते हुए खुद ही उन्हें सजा देने की बात तय की, लेकिन बेटे लोगों के हत्थे नहीं चढे तो लोगों ने मां-बाप को ही बंधक बना लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …