नए साल में जाम ने रुलाया, बेतरतीब पार्किंग और उलटी चाल भी पड़ी भारी!

नए साल का पहला दिन और वह भी रविवार, घूमने वालों के लिए इससे अच्छा मौका..

 

कानपुर : नए साल का पहला दिन और वह भी रविवार, घूमने वालों के लिए इससे अच्छा मौका क्या हो सकता था। धूप खिली देख लोग परिवार के साथ घूमने निकल पड़े तो भीड़ की वजह से शहर में जगह-जगह जाम लग गया। उधर पुलिस और यातायात विभाग को इसका कतई अंदाजा नहीं था, शायद इसीलिए कोई प्लानिंग भी नहीं की थी। लोग घंटों जाम में जूझते रहे। ऊपर से कंपनी बाग चौराहे पर सड़क पर धंसी डीसीएम ने हालात और बिगाड़ दिए। रविवार को सुबह से लोगों का घर से निकलने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिससे सड़कों पर यातायात का दबाव अधिक था। दोपहर तक यातायात दबाव बढ़ता चला गया। गोविंद नगर, किदवई नगर, मोतीझील, गुमटी, जरीब चौकी, सीसामऊ, वीआइपी रोड, नवाबगंज, चिड़ियाघर, बिठूर रोड, चुन्नीगंज, आर्य नगर, स्वरूप नगर, काकादेव, पॉलीटेक्निक चौराहा, कल्याणपुर समेत अन्य स्थानों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों ने लिंक रोड पर रुख किया तो वहां भी जाम लग गया। राहगीर खुद ही जाम में फंसे वाहनों को निकलवाते रहे।

धंसी डीसीएम ने रोकी रफ्तार

कंपनी बाग चौराहे पर इंडेन की डिलीवरी ले जाने वाली डीसीएम धंसने से यातायात थम सा गया। इसके चलते कंपनी बाग से नवाबगंज, वीआइपी रोड, रावतपुर, चुन्नीगंज जाने वाला यातायात ठहर गया। कंपनी बाग व आसपास के क्षेत्र में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर सीओ ट्रैफिक रणविजय सिंह कोहना और नवाबगंज पुलिस के साथ पहुंचे। थाना और ट्रैफिक पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से डीसीएम को निकलवाया। करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।

चिड़िया घर के बाहर बेतरतीब पार्किग से समस्या

नए साल पर चिड़ियाघर में दिन भर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। सड़क पर दो और चार पहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किग ने राहगीरों की समस्या बढ़ा दी। दिन भर चिड़ियाघर से आजाद नगर डिपो, दूसरी ओर विकास नगर आदि क्षेत्र में यातायात फंसता रहा। नए साल के पहले दिन बिठूर के साईं मंदिर, इस्कान मंदिर, भैरव मंदिर, पनकी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सड़कों पर खासी भीड़ नजर आई। बिठूर के दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही से मैनावती मार्ग, कल्याणपुर-बिठूर व पनकी रोड पर वाहनों का दबाव रहा। जिससे दिन भर यातायात रेंगता रहा।

घूमने निकले और जाम में फंसे

नया साल मनाने के लिए शॉपिंग मॉल जाने वालों की संख्या भी खासी रही। वीआइपी रोड, बड़ा चौराहा, गुटैया, मारबल मार्केट को जाने वाले मार्गो पर वाहन फंसे रहे। शाम के वक्त परेड से बड़ा चौराहे के बीच यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। यातायात और कोतवाली पुलिस की मशक्कत के बाद आड़े तिरछे वाहनों को निकाल कर यातायात शुरू हो सका। रात तक यातायात रेंगता रहा।

ट्रेलर ने फंसाया जीटी रोड

मंधना रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण जीटी रोड पर वाहनों की कतार लगी थी। तभी बिठूर से चौबेपुर की ओर जा रहा ट्रेलर मंधना चौराहे के मोड़ पर फंस गया। जिससे एक तरफ रामा मेडिकल कालेज तक तो दूसरी ओर नारामऊ तक जीटी रोड पर वाहनों की कतार लग गई। बिठूर पुलिस ने पौन घंटे बाद ट्रेलर को निकलवाकर यातायात बहाल कराया।

उल्टी चाल भी पड़ी भारी

शहर में कई स्थानों पर जाम लगा देखकर कई मार्गो पर वाहन सवार उल्टी दिशा में चल दिए। वाहन सवारों की उल्टी और बेतरतीब चाल यातायात पर भारी पड़ी। जाम में ऐलनगंज और देवकी चौराहे के पास एंबुलेंस भी फंसी। तिलक नगर, आर्य नगर, कंपनी बाग समेत कई स्थानों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। अधिकांश ट्रैफिक और थाना पुलिस के पीएम ड्यूटी पर लखनऊ जाने से शहर में कमी रही। अफसरों के जाम से निपटने की प्लानिंग न करना राहगीरों पर भारी पड़ा। कंपनी बाग चौराहे के पास एडीएम सिटी केपी सिंह, एसपी पूर्वी सोमेन वर्मा, एसपी पश्चिम सचींद्र पटेल, सीओ कर्नलगंज समेत कई पुलिस अफसर भी जाम में फंसे।

‘पीएम ड्यूटी के चलते अधिकांश फोर्स लखनऊ गया है। कंपनी बाग चौराहे के पास डीसीएम धंसने और बड़ा चौराहे पर वाहन सवारों की बेढंगी चाल से कुछ समय के लिए जाम की समस्या हुई है। अधिकांश स्थानों पर थाना व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने जाम खुलवाया।’

-रणविजय सिंह, सीओ ट्रैफिक

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …