चित्रकूट में एक बेबस गरीब खाकी के कहर का शिकार हो गया। गरीब का बसेरा उस से छीन लिया गया। उसका परिवार सड़क पर आ गया है। फरियाद लेकर वह एसपी के पास गया, लेकिन अभी तक पुलिसवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के छपरा माफी निवासी जयनारायण तिवारी पुत्र काशी प्रसाद ने एसपी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोग और पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसकी झोपड़ी को तोड़ डाली।
बिना कारण झोपड़ी तोड़ने का विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता भी की है। घटना की जानकारी देने पीड़ित सीतापुर चौकी पहुंचा तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।