मोहाली : भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स के बीच पिछले तीन दिन से अनबन चल रही है, जो साफ दिख रही है जिसकी शुरूआत पहले दिन के खेल से हुई। दूसरे और तीसरे दिन दोनों ने एक दूसरे पर किसी तरह की छींटाकशी नहीं की बल्कि हावभाव से इसे दर्शाया।
इंग्लैंड के आल राउंडर और भारतीय कप्तान के बीच इसी तरह का मामला पहले भी हुआ था। यह भारत के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली का 2002 नेटवेस्ट फाइनल के बाद लार्डस की बालकनी में शर्ट निकालकर लहराने का मामला था जो क्रिकेट प्रशंसकों के जेहन में हमेशा याद रहेगा। फ्लिंटाफ ने नेटवेस्ट फाइनल से पहले वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के एक वनडे जीतने के बाद अपनी जर्सी इसी तरह लहरायी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मौजूदा तीसरे टेस्ट में भी स्टोक्स और कोहली के बीच मैदानी छींटाकशी देखने को मिली। पहले दिन स्टोक्स के आउट होने के बाद कोहली के साथ कुछ शाब्दिक बहस हुई। यह घटना स्टोक्स के पवेलियन जाते हुए हुई थी जिसके बाद आईसीसी ने स्टोक्स को फटकार भी लगायी थी।