‘बेफिक्रे’ का कलेक्शन, Kissing Scene को लेकर सेंसर ने दिए ये जवाब

मुंबई: रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘बेफिक्रे’ शुरुआती चार दिनों में 40 करोड़ की कमाई कर पाई है। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “#Befikre Fri 10.36 cr, Sat 11.60 cr, Sun 12.47 cr, Mon 5.20 cr. Total: 39.63 cr. India biz.”इसलिए किंसिंग सीन्स पर सेंसर ने नहीं चलाई

कैंची…

 

9 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद, सेंसर बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के किसिंग सीन पर कैंची नहीं चलाई। प्रोड्यूसर के साथ लिबरल व्यवहार किया गया है। इस मामले में जवाब देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, “हमने किसेस के सभी क्लोजअप शॉट्स को कट कर दिया था और क्लाइमेटिक किस को 50 फीसदी तक घटा दिया था। बाकी के सीन को इसलिए छोड़ा, ताकि ये आरोप न लगें कि हम क्रिएटिविटी खत्म कर रहे हैं। हमने बेफिक्रे का सर्टिफिकेशन इस बात को ध्यान में रखकर किया है कि ये पेरिस के बैकग्राउंड वाली फिल्म है, जहां पर एक-दूसरे को ग्रीट करते समय किस करना आम बात है।

 

 

सेंसर बोर्ड लिबरल बने या संस्कारी समझ नहीं आता
निहलानी ने कहा, “सेंसर बोर्ड के सामने कोई चारा नहीं है। यदि हम उन सीन या डायलॉग्स को काटते हैं जो हमारी गाइडलाइन के खिलाफ हैं तो हम पर आरोप लगते हैं कि हम संस्कारी बन रहे हैं। यदि हम इन्हें नहीं काटते तो कहा जाता है कि हम ज्यादा लिबरल हैं। समझ नहीं आता कि हम संस्कारी बनें या लिबरल। यदि हम गाइडलाइन के अनुसार, सीन काटते हैं तो प्रोड्यूसर ट्रिब्यूनल और कोर्ट चले जाते हैं और उन्हें अनकट करवा लाते हैं

अन्य मुद्दों पर इस तरह किया बचाव
>> अपशब्द पर
फिल्म में हीरो द्वारा हीरोइन के लिए कई बार ‘स्लट’ शब्द का इस्तेमाल किया गया। इसका विरोध भी हो रहा है। इस मामले में निहलानी बोले, सर्टिफिकेशन के दौरान मैंने ये फिल्म देखी नहीं। यदि ये शब्द इस्तेमाल हुआ है तो फिल्म की दोबारा जांच करने और इस शब्द को हटाने की जरूरत है।
>> बट शॉट पर
हमने रणवीर सिंह के बट शॉट को काफी छोटा किया है। अब सिर्फ इसमें एक झलक मात्र दिखती है। इसमें कुछ गलत नहीं है। क्यों इसे आपत्तिजनक होना चाहिए? हमने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी इसे अलाऊ किया है। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘जेल’ में भी इसे दिखाया गया।

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …