जंगल के बेटे टार्जन पर 1985 में बॉलीवुड में फिल्म बनी थी, जिसमें हेमंत बिरजे और किमी काटकर ने टार्जन और उसकी गर्लफ्रेंड जेन की भूमिका निभाई थी।
एक बार फिर से दोनों किरदारों को लेकर फिल्म बनने की तैयारी की चर्चा है। बताया जा रहा है कि इस बार टार्जन बनेंगे राणा डग्गुबाती और जेन बनेंगी पोर्न स्टार सनी लियोनी। ऐसे में पर्दे पर क्या सनसनी फैलेगी इसका अनुमान ही लगाया जा सकता है।
बेहद 
बोल्ड फिल्म है टार्जन
टार्जन एक अमेरिकी कॉमिक किरदार है जो जंगल में रहते हुए प्रकृति की रक्षा करता है। जो अपराधी जंगल में आते हैं उन्हें ठिकाने लगात है।
इस काम में जेन भी उसकी मदद करती है। परंतु फिल्मी पर्दे पर दोनों को देखना इसलिए उत्तेजना पैदा करता है क्योंकि ये लोग कपड़ों के नाम पर केवल पत्तियों से अपने शरीर को ढंकते हैं।
सूत्रों की मानें तो सोहम शाह फिल्म का निर्देशन करेंगे और उन्होंने इन सितारों को साइन कर लिया है। फिल्म का नाम होगा, एडवेंचर्स ऑफ टार्जन।
पत्ते से ढक जाएगा सनी का बदन, हीरो भी नहीं पहने रहेगा कपड़ा?
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो टार्जन का रोल करने के लिए आज के वक्त में राणा से बढ़िया बॉडी वाला कोई ऐक्टर नहीं है। इसी तरह टार्जन के साथ जंगलों में रहने के लिए सनी से बेहरत कोई हीरोइन नहीं हो सकती।
एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में दोनों केवल पत्तियों के अपना तन ढंके नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म हेमंत बिरजे और किमी काटकर की टार्जन का सीक्वल होगी। साथ ही यह अपनी प्रीक्वल की तरह ही बोल्ड होगी। फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होने की संभावना है।