मध्य प्रदेश- के शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर घंटों तक जाम लगाया.
जानकारी के अनुसार, कोलारस थाने के लुकवास गांव में रहने वाले समंदर सिंह सोमवार सुबह अपनी साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदता हुआ चला गया. यह हादसा इतना भयावह था कि समंदर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
वहीं, लुकवास थाना चौकी से घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करने की गुजारिश की, लेकिन काफी देर तक वह इस बात के लिए राजी नहीं हुए.
आखिरकार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौप दिया.