एटीएम का निकला दिवाला, बैंक में लटका मिला ताला, मुश्किल में निवाला!

मुजफ्फरपुर.  बैंकों में लटके ताले व अधिकतर एटीएम का दिवाला रहने से लोगों के निवाले पर भी संकट रहा। शनिवार को जिले की 20-30 फीसद एटीएम ही खुली रही। कैश की कमी से अधिकतर पर आउट ऑफ सर्विस का बोर्ड टंग गया। महीने का दूसरा शनिवार होने से बैंक बंद थे, ऐसे में रुपये के जरूरतमंदों के लिए एकमात्र सहारा एटीएम ही थी। ऐसे में अधिकतर एटीएम बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। जिन एटीएम में कैश थे, वहां अधिकतर में 2000 के नोट ही निकल रहे थे। हरिसभा चौक स्थित एटीएम करीब 12 बजे आधा शटर गिरा था। यूको बैंक की एटीएम बंद थी। केनरा बैंक की एटीएम का शटर भी बंद था।

जिले की अधिकतर एटीएम से 2000 के नोट निकल रहे। इससे नाराज लोगों ने अब एटीएम से दूरी बनानी शुरू कर दी है। 2000 के नोट होने के बाद भी लोगों के चेहरे पर पीड़ा झलक रही है। आरबीआइ द्वारा भी करेंसी चेस्ट को अधिकतर 2000 के नोट ही दिए गए हैं। हालांकि, कुछ एटीएम में सौ व पांच सौ के नोट भी डाले गए हैं, मगर इनकी संख्या काफी कम है। 2000 के नोट लेकर लोग खुदरा के लिए भटक रहे हैं।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …