छपरा- जाम पे जाम चले, सुबह शाम चले, दौड़ महफिल का तेरे और मेरे आम चले….। सर्द मौसम में कम कपड़े पहनी बार बाला इस गाने पर ठुमके लगा रही थी। गाने के बोल के मुताबिक स्टेज के पास खड़ा शख्स शराब पी रहा था और डांसर पर पैसे उड़ा रहा था। बिहार के छपरा में शराबबंदी के बाद भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया।
बार बाला को भी किया शराब ऑफर…
– शराबबंदी और नोटबंदी के बाद ही इस तरह के जश्न को देखकर लोग चौक रहे हैं। इस जश्न का वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। 
– जिस राज्य में शराब की खाली बोतल मिलने पर भी सजा का प्रावधान हो वहां सरेआम लोग शराब पी रहे हैं।
– नोटबंदी के बाद जहां रोज की जरूरत पूरी करने के लिए एटीएम के सामने लोगों की कतार लगी हो वहां बार बाला पर पैसे उड़ाए जा रहे हैं।
– यह वीडियो छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरिकिया गांव में 5 दिसंबर की रात को आई बरात में हुए डांस प्रोग्राम का है।

– जिस राज्य में शराब की खाली बोतल मिलने पर भी सजा का प्रावधान हो वहां सरेआम लोग शराब पी रहे हैं।
– नोटबंदी के बाद जहां रोज की जरूरत पूरी करने के लिए एटीएम के सामने लोगों की कतार लगी हो वहां बार बाला पर पैसे उड़ाए जा रहे हैं।
– यह वीडियो छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरिकिया गांव में 5 दिसंबर की रात को आई बरात में हुए डांस प्रोग्राम का है।
डांसर को भी किया शराब ऑफर
– बार बाला डांस कर रही थी और स्टेज के पास खड़े लोग हाथ में नोट लिए लहरा रहे थे।
– पैसे मिलने की लालच में डांसर भी उनके करीब आती है तभी भीड़ में से एक बुजुर्ग स्टेज के पाए आ जाता है।
– बुजुर्ग ने अपने पास रखी अंग्रेजी शराब का बोतल निकाली और इशारों में बार बाला को पीने को कहा।
– डांस के वक्त मिले पीने के ऑफर को बार बाला ने इशारे में ही ठुकरा दिया और बुजुर्ग के हाथ से पैसे ले लिए।
– इसी वक्त गाने की लाइन बजी- जाम पे जाम चले, बुजुर्ग ने भी बोल को फॉलो करते हुए शराब पीया।
– बार बाला डांस कर रही थी और स्टेज के पास खड़े लोग हाथ में नोट लिए लहरा रहे थे।
– पैसे मिलने की लालच में डांसर भी उनके करीब आती है तभी भीड़ में से एक बुजुर्ग स्टेज के पाए आ जाता है।
– बुजुर्ग ने अपने पास रखी अंग्रेजी शराब का बोतल निकाली और इशारों में बार बाला को पीने को कहा।
– डांस के वक्त मिले पीने के ऑफर को बार बाला ने इशारे में ही ठुकरा दिया और बुजुर्ग के हाथ से पैसे ले लिए।
– इसी वक्त गाने की लाइन बजी- जाम पे जाम चले, बुजुर्ग ने भी बोल को फॉलो करते हुए शराब पीया।
शराब के साथ किया डांस
– इसके बाद शराब की बोतल को साथ खड़े दूसरे व्यक्ति ने अपने हाथ में ले लिया।
– एक हाथ में बोतल और दूसरे हाथ में पैसे लिए वह व्यक्ति झूमने लगा। मौका देखकर बार बाला भी आगे बढ़ी।
– डांसर ने बोतल अपने हाथ में ले लिया और चंद सेकेंड उसके साथ डांस किया। इसके बाद उसने शराब की बोतल सामने खड़े शौकीन को लौटा दी।
– इसके बाद शराब की बोतल को साथ खड़े दूसरे व्यक्ति ने अपने हाथ में ले लिया।
– एक हाथ में बोतल और दूसरे हाथ में पैसे लिए वह व्यक्ति झूमने लगा। मौका देखकर बार बाला भी आगे बढ़ी।
– डांसर ने बोतल अपने हाथ में ले लिया और चंद सेकेंड उसके साथ डांस किया। इसके बाद उसने शराब की बोतल सामने खड़े शौकीन को लौटा दी।

फेसबुक पर शराब की बोतल का फोटो डालने पर हो चुकी है कार्रवाई
– यह सच है कि बिहार में लोग चोरी छिपे शराब पी र
हे हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि पुलिस इस मामले में कुछ कर नहीं रही है।
– 5 दिसंबर को नालंदा जिले की पुलिस ने पांच युवकों को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया था।
– यह सच है कि बिहार में लोग चोरी छिपे शराब पी र
हे हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि पुलिस इस मामले में कुछ कर नहीं रही है।
– 5 दिसंबर को नालंदा जिले की पुलिस ने पांच युवकों को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया था।
– इनमें से विक्की नाम के एक युवक ने फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ ‘पार्टी ऑल नाइट’ का स्टेटस लिखा था।
– पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले विक्की को पकड़ा फिर शराब की बोतल के साथ उसके चार दोस्तों को भी हिरासत में ले लिया।
– अब देखना यह है कि वीडियो सामने आने पर छपरा वाले मामले में क्या कार्रवाई होती है।