रिअलिटी टीवी स्टार कर्टनी करदाशियां को एक बात के लिए आज भी पछतावा है। यह वाकया जुड़ा है उनके ब्रेस्ट के साइज से। जी हां। इसका खुलासा खुद कर्टनी ने किया है। बकौल कर्टनी महज 21 साल की उम्र में मैंने अपने ब्रेस्ट के साइज को बढ़वाया था।
आज इस बारे में कर्टनी कहती हैं ‘जब कभी भी पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि मेरी बॉडी बढ़िया थी। काश मैं ऐसा नहीं करती। मेरे ब्रेस्ट तो अच्छे थे। मैं अब उन्हें फिर से पहले जैसा बनाना चाहती हूं।‘
एक मैगजीन से हुई बातचीत में कर्टनी ने बताया ‘मैं अब कभी भी ऐसा कोई प्रयोग अपने ब्रेस्ट के साथ नहीं करना चाहूंगी। हो सकता है कि इनमें कुछ कमियां हो मगर मैं उन्हीं का मजा लेना चाहूंगी।‘
कर्टनी ने कहा ‘मैं जो हूं मैं वहीं दिखना पसंद करती हूं। मुझे कमियां पसंद है मगर आप हमेशा अपना बेस्ट लुक चाहते हैं। यदि मैं कुछ करना चाहूंगी तो लेजर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।‘
करदाशियां सिस्टर्स अपने-अपने बिजनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस पर कर्टनी ने कहा ‘हर किसी का अपना एक जुनून होता है। मैं कल ही सोच रही थी कि मेरा क्या है? शायद घर खरीदना और उन्हें सजाना। यह मेरा शौक हो सकता है। मैं वहां रहूं इसके बाद उन्हें बेच भी दूं। हो सकता है कि यह काम अभी न करूं मगर बाद में करूं।