ब्रैड पिट से तलाक के बाद एंजेलिना जोली ने थामा नशे का साथ, खाना-पीना भी छोड़ा

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं। दो साल साथ रहने के बाद ब्रैड पिट से तलाक का फैसला कर चुकी एंजेलिना हर वक्त सिगरेट के धुएं में खोई रहती हैं। उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। इसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है, क्योंकि कैंसर से बचाव के लिए उनकी कुछ सर्जरी भी होना हैं।

डॉक्टरों को आशंका है कि एंजेलिना की मां की मौत जिस तरह के कैंसर से हुई थी, वह अभिनेत्री पर भी अटैक कर सकता है। इसलिए कुछ सर्जरी की जाना है, लेकिन ब्रैड पिट के खिलाफ तलाक की अर्जी देने के बाद से एंजेलिना चिमनी की तरह हर वक्त स्मोकिंग कर रही हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभिनेत्री ने खाना-पीना छोड़ दिया है और चेन स्मोकर की तरह हर वक्त सिगरेट थामे रहती हैं। वह एक दिन में दो पैकेट खाली कर दे रही हैं।

मालूम हो, दो माह पहले खबर आई थी कि 41 वर्षीया अभिनेत्री ने तलाक संबंधी कागजात दाखिल किए हैं। अर्जी में दंपती के सभी छह बच्चों को खुद के पास रहने देने की मांग की गई है। यदि 52 वर्षीय पिट बच्चों से मिलना चाहें तो उन्हें कोई एतराज नहीं है।

दंपती से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बच्चों की परवरिश करने के पिट के तौर-तरीकों के चलते जोली को ऐसा फैसला लेना पड़ा है। जोली बच्चों के प्रति पिट के व्यवहार से बहुत परेशान थीं।

जोली के तीसरे पति हैं पिट

हॉलीवुड की मशहूर दंपतियों में एक जोली-पिट करीब दस साल तक लिव-इन में रहने के बाद अगस्त 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। जोली की यह तीसरी, जबकि पिट की दूसरी शादी है।

पिट से पहले जोली ने जोनाथन ली मिलर से 1996 में विवाह किया था, लेकिन करीब तीन साल बाद दोनों में तलाक हो गया। जोली ने 2000 में बिली बॉब थ्रोनटन से विवाह किया, लेकिन यह रिश्ता भी मार्च 2002 में टूट गया।

छह बच्चों को लिया है गोद

जोली की पिट से तीन संतानें (बेटी सिलोह नूवेल, बेटे नॉक्स लियोन व बेटी विवियन मार्शलीन) हैं। जबकि तीन बच्चों को उन्होंने गोद लिया है।

अभिनेत्री ने 10 मार्च, 2002 को कंबोडिया के अनाथालय से सात माह के मैडडोक्स चिवान को गोद लिया था।

छह जुलाई, 2005 को जोली और पिट ने इथोपिया के एक अनाथालय की छह महीने की

Check Also

आथिया शेट्टी और केएल राहुल को सुनील शेट्टी ने दिया उपहार

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से 23 जनवरी को खंडाला …