जगदलपुर। बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडेम घाटी के पास गुरुवार को नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी जवान बुधराम मांडरा शहीद हो गया। सर्चिंग से वापसी के दौरान यह घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व भोपालपटनम एसडीओपी के नेतृत्व में मद्देड़ व भोपालपटनम थाना की डीआरजी(डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, जिला बल व एसटीएफ की पार्टी इलाके की सर्चिंग के लिए फरसेगढ़ क्षेत्र में निकली थी।
गुरुवार को सर्चिंग कर पार्टी लौट रही थी तभी फरसेगढ़ के तीन किलोमीटर पूर्व मंडेम घाटी के पास आरक्षक बुधराम मांडरा प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर शहीद हो गया। उसका शव शाम को बीजापुर लाइन लाया गया, जहां महकमे के अधिकारियों ने उसे श्रद्धांजलि दी।