आज कल सोनम कपूर के अफेयर के चर्चे बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ बहुत दिनों से चल रहे हैं. दोनों ने साथ पहली बार रुस्तम की सक्सेस पार्टी में पब्लिक अपियरेंस दिया था.
हाल ही में सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने व्हाइट ड्रेस और डेनिम जैकेट पहना था .इस पोस्ट में खास बात यह थी कि पोस्ट पर सोनम की दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने जैकेट की तारीफ की. इस पर सोनम ने कहा कि यह जैकेट उन्हें आनंद ने गिफ्ट किया है.
कुछ दिनों से सोनम कपूर और दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के अफेयर के चर्चे काफी सुनाई दे रहे हैं. अगस्त में ‘रुस्तम की सक्सेस पार्टी में सोनम पहली बार आनंद के साथ दिखाई दी थीं.
इस तस्वीर में अर्जुन कपूर और रिया कपूर भी हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि इस महीने की शुरुआत में जब सोनम अपने भाई हर्षवर्द्धन की डेब्यू फिल्म ‘मिर्जिया‘ के प्रीमियर के लिए अपने परिवार के साथ लंदन गईं थीं, उस समय वो आनंद के सेंट्रल लंदन के अपार्टमेंट में ही ठहरी थीं.
शा कहती हैं कि वो सिंगल हैं. लेकिन सोनम की बहन रिया ने एक तस्वीर शेयर की है, जो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है. यह तस्वीर सोनम के फैमिली फंशन की है जिसमें सोनम और आनंद एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं.