पुणे के करीब चाकण इलाके के खराब वाड़ी में स्थित सारा सिटी नामक बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट में करीब 144 जहरीले सांप पाए गए हैं. इन सांपों में कोब्रा और घोन्स जाती के सांपो की सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है. इस वारदात के बारे में पुलिस को खबर मिलते ही उन्होंने इस बंद फ्लैट को खोल कर तलाशी ली, तब यह बात सामने आई.
पुलिस ने घटना स्थल से 2 बोतल सांप का जहर भी बरामद किया है. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये फ्लैट महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाले एक शख्स ने किराए पर ले राखा था और वो यहां 2 से 3 दिन में आया भी करता था. फिलहाल पुलिस इस शख्स की तलाश में जुट गई है.
इस वारदात के बाद पुलिस को ऐसा भी शक है कि यह शख्स इन सांपो से जहर निकालने का कारोबार करता होगा लेकिन रिहायशी इलाके में एसी वारदात होने से आस-पड़ोस के लोगों में बेहद डर का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने सर्पमित्रों के मदत से सारे सांपो के इकट्ठा कर उन्हें जंगल में छोड़ने का नियोजन किया है.
Check Also
शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !
महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …