छत्तीसगढ़- यहां चिरमिरी के पास बरतुंगा में 2 दिसंबर हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसके मामा ने ही कि थी, वो भी इसलिए कि भांजे की पत्नी पर बुरी नजर रखता था और भांजे को यह पसंद नहीं था।
हंसी-मजाक करता तो होती थी लड़ाई…
– चिरमिरी टीआई सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी हीरालाल अगरिया और मृतक रामचरण अगरिया परिवार सहित एक ही घर में रहते थे।
– साथ रहते-रहते रिश्ते में बहू होने के बावजूद भांजे की पत्नी आशा अगरिया के प्रति हीरालाल की नीयत बिगड़ गई।
– वह उसके साथ अक्सर छेड़खानी और अश्लील हंसी मजाक करता तो रामचरण उसे मना करता था, जिससे दोनों के संबंध खराब हो गए थे।
– वह उसके साथ अक्सर छेड़खानी और अश्लील हंसी मजाक करता तो रामचरण उसे मना करता था, जिससे दोनों के संबंध खराब हो गए थे।
ऐसे हुई घटना
– 2 दिसंबर को मामा-भांजे शराब पीने गए थे और लौटते समय उनके बीच झगड़ा हो गया।
– स्थिति मारपीट की आई गई। तैश में आकर मामा ने भांजे के गाल, सिर, सीने, आंख और कई घूंसे मार दिए।
– भांजा वहीं पर गिर पड़ा। मामा घर पहुंचा तो परिजनों को घटना की जानकारी दिए बिना चुपचाप सो गया
।
– 2 दिसंबर को मामा-भांजे शराब पीने गए थे और लौटते समय उनके बीच झगड़ा हो गया।
– स्थिति मारपीट की आई गई। तैश में आकर मामा ने भांजे के गाल, सिर, सीने, आंख और कई घूंसे मार दिए।
– भांजा वहीं पर गिर पड़ा। मामा घर पहुंचा तो परिजनों को घटना की जानकारी दिए बिना चुपचाप सो गया

जंगल में मिला शव
– सुबह आशा अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पति की तलाश में निकली तो जंगल में रामचरण का शव पड़ा मिला।
– वे शव उठाकर ले आए। मृतक के भाई अर्जुन आगरिया ने चिरमिरी थाने में शव मिलने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
– सुबह आशा अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पति की तलाश में निकली तो जंगल में रामचरण का शव पड़ा मिला।
– वे शव उठाकर ले आए। मृतक के भाई अर्जुन आगरिया ने चिरमिरी थाने में शव मिलने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
पोस्टमार्टम से हुआ शक
– शुरुआती जांच में पुलिस को मौत का कारण पता नहीं चला। लेकिन शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट व इंटरनल ब्लीडिंग की बात सामने आई।
– इस बीच आशा ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बेस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।
– शुरुआती जांच में पुलिस को मौत का कारण पता नहीं चला। लेकिन शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट व इंटरनल ब्लीडिंग की बात सामने आई।
– इस बीच आशा ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बेस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।
– आशा ने बताया कि आरोपी मामा ससुर उससे हंसी-मजाक करता था, रामचरण को ये पंसद नहीं था।
– आए दिन मामा-भांजे के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी यही हुआ।
– गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने आरोपी ने भी कबूल कर लिया कि गुस्से में उसने भांजे को घूंसा मारा जिससे वह गिर गया।
– आरोपी का कहना है कि वह भांजे को बेहोश समझकर लौट आया था लेकिन सुबह उसकी लाश मिली।