कुकडेश्वर में होगा पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार, भाजपा के वरिष्ठ नेता हो सकते शामिल

नीमच। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदर लाल पटवा का हार्ट अटैक के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक सोते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। अंतिम संस्कार नीमच जिले में उनके पैतृक गांव कुकडेश्वर गुरुवार को दो बजे होगा। सुबह उनकी पार्थिव देह को विशेष विमान से नीमच लाया गया।

अंतिम दर्शनों के लिए उनकी सुंदर लाल पटवा की देह को नीमच की पटवा एकेडमी में रखा गया है, जिसके बाद उन्हें कुकडेश्वर ले जाया गया। पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और वेंकैया नायडू शामिल हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कुकडेश्वर पहुंच गए हैं।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री पटवा को श्रद्धांजलि देने भोपाल पहुंचे थे। पूर्व सीएम के निधन के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक रखा गया है।

 

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …