भाजपा दलितों के बीच बांटेगी पत्रक

भारतीय जनता पार्टी अब अपने तरीके से बसपा प्रमुख मायावती की काट निकाल ली है। पार्टी ने मायावती को जवाब देने के लिए दलित वर्ग को लोगों के बीच बांटने का एक खास पत्रक तैयार किया है।

यूपी के विधानसभा चुनाव के मौके पर इस पत्रक को बांटने की तैयारी कर रही भाजपा ने इसमें यह बताने की कोशिश की है कि बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के सम्मान के लिए केंद्र सरकार काफी कुछ कर रही है। जबकि बसपा अम्बेडकर का नाम लेकर जुबानी खर्च कर रही हैं और दलितों के साथ छलावा कर रही हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा ने इसके लिए पूरा ब्यौरा तैयार किया है। इसमें भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा डा.अम्बेडकर के जीवन और स्मृतियों से जुड़ी पांच जगहों को ‘ पंचतीर्थ’ का नाम दिया है। इन पांच तीर्थों में पहला तो अम्बेडकर का जन्म स्थल मध्यप्रदेश का महू है।

महू स्थित डा.अम्बेडकर के घर को सेना से लेकर उसका जीर्णोद्धार करने का बीड़ा भाजपा ने उठाया है। इस काम में 100 करोड़ लागत आने का अनुमान है। दूसरा तीर्थ 26, अलीपुर रोड नई दिल्ली है, जहां बाबा साहब रहते थे। उस घर को किसी उद्योगपति से खरीद कर 100 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।

तीसरा मुम्बई की चैती भूमि है। यहां बाबा साहब रहते थे। इसको भी स्मारक बनाने का फैसला किया गया है। चौथा, महाराष्ट्र के चिंचोली स्थित एक मकान को बाबा साहब के वहां रहने के कारण खरीद लिया गया है। यहां बाबा साहब द्वारा उपयोग किए गए सामानों का संग्रहालय भी बनाया जाएगा। इस संग्रहालय में डा.अम्बेडकर के जीवन जुड़ी यादों को संजोने का काम किया जाएगा। इसमें वह टाइपराइटर भी है, जिसके सहारे बाबा साहब ने देश का संविधान टाइप किया था। पांचवा स्थान, दिल्ली में जनपथ स्थित एक जगह है। इसका शिलान्यास पिछली 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इन पांचों स्थानों को बाबा साहब का तीर्थ बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

मोदी सरकार इन पांचों स्थानों को विकसित करेगी और फिर ‘पंचतीर्थ’ का दर्शन दलितों को निशुल्क कराने की योजना भी बना रही है।इसी पत्रक में लंदन की वह यूनिवर्सिटी जहां बाबा साहब ने लॉ की डिग्री ली,उसका भी उल्लेख है। पत्रक में बताया गया कि पिछले लंदन के दौरे के समय पीएम मोदी ने उस स्थान को बाबा साहब का स्मारक बनाकर वहां देश के दलित बच्चों के रहने के लिए छात्रावास बना दिया। इसी तरह केन्द्र सरकार बाबा साहब का चित्रयुक्त करेन्सी भी जारी करने भी जा रही है। बॉक्स:बसपा सरकार द्वारा बनाए स्मारक तो केवल बाबा साहब के नाम भर रह गए। दरअसल, वहां उन्होंने ‘हाथी’ स्थापित कराकर अपना चुनाव निशान को ही ज्यादा दिखाया है। उन्होंने दलितों को भरमाने के अलावा कुछ भी नहीं किया।रामनरेश रावतप्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …