भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू 40 हजार वोटों से आगे नेपानगर चुनाव में

 

नेपानगर, बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना प्रक्रिया जारी है। पॉलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई। भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू 40 हजार वोटों से आगे नेपानगर चुनाव में अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा की मंजू दादू 40 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के अंतरसिंह से आगे चल रही हैं। भाजपा कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की बढ़त से उत्साहित है। जगह-जगह मिठाईयां बांटी जा रही हैं।

manju_dadu_in_nepanagar_mp_20161122_113446_22_11_2016

 

 

 

मतगणना के लिए यहां 14 टेबल लगाई गई थीं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को 296 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक औसत 72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष मतदाताओं की 73 तथा महिला मतदाताओं की 70 प्रतिशत भागीदारी रही।

 

 

 

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय अर्द्घसैनिक बल और राज्य विशेष सशस्त्र बल की 15 कंपनियां तैनात की गई । साथ ही पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल व होमगार्ड जवान तैनात किए गए।

 

 

 

मतदान प्रक्रिया एक नजर में

– 296 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान

– 298 ईवीएम से होगी मतगणना

– 4 उम्मीदवार मैदान में

– 2 लाख 30 हजार 420 मतदाता

– 1लाख 65 हजार 902 मतदाताओं ने की वोटिंग

 

 

Check Also

खंडवा में एक युवक के धर्म परिवर्तन करने का मामला आया सामने

खंडवा में बीते गुरुवार को करीब पांच महीने बाद एक युवक थाने में मस्जिद के …