भाभी नहीं चाहती थी देवर की हो शादी, पार्लर में दुल्हन का किया था ये हाल?

लुधियाना। शादी से चंद घंटे पहले बरनाला से लुधियाना के किप्स मार्केट, सराभा नगर स्थित ब्यूटी पार्लर में सजने आई हरप्रीत कौर पर तेजाब फेंकने के मामले में करीब तीन साल बाद अदालत ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। बुरी तरह झुलसी हरप्रीत ने मुंबई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, लिहाजा इस मामले में हत्या के 6 आरोपियों को एडीशनल सैशन जज संदीप कुमार सिंगला की अदालत ने दोष सिद्ध होने पर उम्र कैद की सजा सुनाई।

भाभी नहीं बसने देना चाहती थी देवर का घर इसलिए दुल्हन पर फिंकवाया था तेजाब

– उल्लेखनीय है कि इस केस की मुख्य आरोपी अमृतपाल कौर कोलकाता वाले परिवार की बहू थी और उसका अपने पति के साथ तलाक हो चुका था, जिसकी उसके मन में रंजिश थी।

– घटना को अंजाम देने से पहले सभी आरोपियों ने फोन पर प्लानिंग की थी, उनकी कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की मदद से भी आरोपियों को पुलिस पकड़ने में सफल रही।

पैसे देकर फिंकवाया था हरप्रीत पर तेजाब

– हरप्रीत कौर पर तेजाब फेंकने के लिए मुख्य आरोपी अमृतपाल कौर ने परविंदर सिंह को पैसे दिए थे और परविंदर ने अपने अन्य साथियों को साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया था।

– उसके साथियों के खर्चे के लिए भी अमृतपाल कौर ने पैसे मुहैया कराए थे।

इनमें मुख्य आरोपी अमृतपाल पाल कौर और परविंदर सिंह को उम्र कैद की सजा में कम से कम 25 साल जेल में बिताने पड़ेंगे। साथ ही 9 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। इसमें से 6 लाख की राशि हरप्रीत के परिवार को दी जाएगी और एक लाख रुपये इस वारदात के दौरान गंभीर जख्मी अमृतपाल कौर को मिलेंगे। जबकि 50-50 हजार बाकी जख्मियों को दिए जाएंगे। अदालत ने सातवें आरोपी अश्वनी कुमार को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया, जिस पर दोषियों का सहयोग करने का इलजाम था।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

– इस दिल दहलाने वाली वारदात में केस के मुताबिक मुख्य आरोपी परविंदर सिंह ने 7 दिसंबर, 2013 को सराभा नगर की मेन मार्केट के पास लैक्मे सैलून पर वारदात को अंजाम दिया था।

– उसने शादी से चंद घंटे पहले सजने आई दुल्हन हरप्रीत कौर पर तेजाब फेंका था। उस समय पार्लर में हरप्रीत को स्टाफ की लड़कियां सजा रही थीं।

– तभी आरोपी रविंदर सिंह अपना मुंह ढके पहुंचा और हाथ में तेजाब से भरा मग पकड़े हरप्रीत को नाम से बुलाया।

– हां में जवाब मिलते ही उस पर तेजाब फेंक दिया और जाते समय धमकी भरा पत्र भी छोड़ गया।

– तेजाब से हरप्रीत बुरी से झुलसी और सजाने वाली लड़कियां और अन्य कस्टमर भी झुलसीं।

– आरोपी परविंदर तेजाब फेंकने के बाद बाहर कार में इंतजार कर रहे अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …