नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, नियंत्रण रेखा पर ‘संघर्षविराम के उल्लंघन’ के मुद्दे पर भारतीय उच्चायुक्त को लगातार दूसरे दिन तलब किया गया है.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में बुधवार को उसके तीन नागरिक मारे गए हैं.
वहीं भारत का दावा है कि जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी की गई है जिसमें कई मवेशी हताहत हुए हैं.
उड़ी में भारतीय सेना के ठिकाने पर चरमपंथी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.
उड़ी हमले के बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पार ‘चरमपंथियों के ठिकाने पर’ सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया था जिसे पाकिस्तान ने ख़ारिज कर दिया था.