दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 50 वर्षीय एक भारतीय चाय विक्रेता को एक प्रवासी की इलेक्ट्रॉनिक दुकान की नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि बनाया गया.
दुकान की नई शाखा के उद्घाटन के मौके पर केरल के मोहम्मद शफी को रिबन काटने के लिए आमंत्रित किया गया था. डेरा इलाके के अल मुशल्ला रोड स्थित इस जगह पर वह पिछले 20 वर्षों से चाय बेच रहे थे.
‘गल्फ न्यूज’ की खबर के मुताबिक कर्मचारियों और अतिथियों की तालियों के बीच ‘की फैशन इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग’ के अध्यक्ष नीलेश भाटिया ने शफी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.