INDv/s ENG : भारत ने दिए शुरुआती झटके…………………..

चेन्नई: भारत ने आज यहां टेस्ट सिरीज़ के पांचवें और अंतिम मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड के 68 पर दो विकेट चटका कर टॉस हारने का ग़म भुला दिया। लंच के समय जो रुट 44 और मोईन अली 7 रन बनाकर खेल रहे थे।

आज कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन 7 के स्कोर पर ही जेनिंग्स को सिरीज़ का पहला टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने विकेट के पीछे पकड़वा दिया। इसके बाद कप्तान कुक भी दस के व्यक्तिगत स्कोर पर जडेजा के शिकार बन गए।

दो विकेट गिरने के बाद रुट और मोईन ने तीरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

images-39

भारत ने जहां दो बदलाव किये हैं वहीं इंग्लैंड की टीम में एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। टीम इंडिया में अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा को रखा गया है। इंग्लैंड की टीम में लियाम डॉसन पदार्पण कर रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। जिमी और वोक्स को आराम दिया गया हैा। भारत 3-0 से अजेय बढ़त ले चुका है।

भारतीय टीम अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर अपनी सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। यह मैच भारतीयों को अपनी जीतने की लय के रिकॉर्ड को 18 मैच तक बढ़ाने का मौका भी देगा।

भारत सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है।

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …