जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भारत पाक नियंत्रण रेखा से सटे गांव गूंतरियां में आज सुबह करीब 8 बजे पुंछ जा रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। गांव गूंतरियां में हुए इस बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य लोग घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरनकोट तहसील के 7 लोग बस में सवार होकर पुंछ में साईं मीरा बक्श की जियारत पर सजदा करने आए थे। सजदे के बाद वापस सुरनकोट लौटने के लिए बस चालक ने गाड़ी को स्टैंड से बाहर निकाला। इसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पहले तो पहाड़ी से नीचे की एक सड़क पर गिरी और उसके बाद लुढ़कते हुए करीब 100 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी।
इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान हादसे का शिकार हुए लोगों को स्थानीय नागरिकों की द्वारा बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें एंबुलेंस से जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लाया जा रहा है।