नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन 3 मैक्स (जेडसी553केएल) को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन सभी रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को टाइटेनियम ग्रे, ग्लेसियर सिल्वर और सैंड गोल्ड कलर में खरीद पाएंगे।
जेनफोन 3 मैक्स (जेडसी553केएल) के स्पेसिफिकेशन्स:
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन पावर बैंक की तरह काम कर सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि 4जी पर यह फोन 48 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगा, वहीं, 3जी पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम देगा।
फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एफएम, 3जी, 4जी जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।