कानून मंत्री ने उड़ा दी कानून की धज्जिया

तिलकामांझी भागलपुर विवि आज दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की लॉ डिग्री रद करने की अंतिम अनुशंसा राज्यपाल के हवाले कर रहा है। अब राज्यपाल इसपर अंतिम निर्णय लेंगे।
भागलपुर. बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विवि की सिंडिकेट ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की को डिग्री रद कर दिया है। इसके बाद विवि प्रशासन कुलाधिपति सह राज्यपाल (गवर्नर) को इस बाबत पत्र लिख रहा है। अब राज्यपाल की स्वीकृति के साथ ही तोमर की डिग्री औपचारिक रूप से अवैध हो जाएगी।
विदित हो कि इसके शनिवार को कुलपति प्रो. रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को हुई तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक में तोमर की डिग्री को रद करने का अंतिम फैसला किया गया था। इससे पहले परीक्षा विभाग व अनुशासन समिति ने डिग्री रद करने की अनुशंसा की थी। अब इस बाबत कुलाधिपति निर्णय लेंगे।
तिलकामांझी भागलपुर विवि ने रद की तोमर की लॉ डिग्री, गवर्नर को पत्र कल –
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया था कि उन्होंने सत्र 1994-97 के दौरान मुंगेर के विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज से पढ़ाई की थी। लेकिन, जांच में पता चला कि तिलकामांझी भागलपुर विवि के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर तोमर को लॉ की डिग्री जारी की गई थी।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …