जमशेदपुर। चना व चना दाल की कीमतों में अचानक भारी वृद्धि को ले मंत्री सरयू राय गंभीर हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने मंगलवार को शहर के कारोबारियों संग बैठक कर कहा कि दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के व्यापार में टाटा, अंबानी, अडाणी जैसे बड़े कारोबारी आ गए हैं। चूंकि इनकी क्षमता बहुत ज्यादा है, इसलिए ये मन मुताबिक इनका स्टॉक व मूल्य निर्धारण करते हैं। हमारा इन पर नियंत्रण नहीं है।
राज्य सरकार का कार्य क्षेत्र बस इतना है कि थोक व खुदरा कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने शहर के विभिन्न बाजारों में सुविधा केंद्र खोलने की घोषणा की है, जो बहुत ही सराहनीय कदम है। यहां उपभोक्ताओं को 125 रुपये किलो चना दाल मिलेगा।
किसी कीमत पर कीमतों में वृद्धि की इजाजत नहीं : सरयू
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मंत्री सरयू राय ने कहा कि छठ महापर्व पर कारोबारी सब्जी और दालों की कीमतों में इजाफा कर रहे हैं। यह गलत है। कीमतों में अंधाधुंध इजाफा नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की इन पर नजर है। जिला प्रशासन को इस संबंध में जरूरी हिदायतें दी गई हैं। सरकार के पास दाल का काफी स्टॉक है। आवक अगर कम है तो इसे सरकार देखेगी। इस बाबत बाजार समिति के सचिव को भी निर्देश दिये गये हैं।
मंत्री ने कहा कि अभी छापेमारी की जरूरत महसूस नहीं हो रही है लेकिन जमशेदपुर में कारोबारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की गई है। रांची में चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में भी यह विषय उठेगा।
Check Also
वरुण के कांग्रेस में एंट्री पर राहुल गांधी का बड़ा बयान
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के …