आलिया मना रही हैं छुटि्टयां …

1. बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फैमिली के साथ मालदीव में छुटि्टयां बिता रही हैं| पापा महेश भट्ट और अालिया खुद ट्विटर और इंस्टा पर वहां की फोटोज शेयर कर रहे हैं महेश भट्ट ने अपने ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हम लोग छुट्टियां बिताने जा रहे हैं| एक दो दिन के लिए कोई काम नहीं|

 

 

1_121216103702
2. महेश भट्ट ने इंस्टा पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा क‍ि यह मेरे कमरे के बाहर का नजारा. यहां की खामोशी सब कुछ बता रही है|

 

2_121216103702
3. ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए महेश भट्ट ने लिखा क‍ि फैमिली एक ऐसा गिफ्ट है जो हमेशा आपके साथ रहता है|

 

3_121216103702
4. महेश भट्ट की वाइफ सोनी राजदान ने इंस्टा पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा क‍ि खोया हुआ बैग|

 

4_121216103702
5. महेश भट्ट ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर की और लिखा कि पलों को जीना ही जिंदगी है. फैमिली के साथ मालदीव में पहुंच गए|

 

6_121216103702
6. आलिया ने फ्रूट्स की इस फोटो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया|

 

5_121216103702

Check Also

शाहरुख खान की फिल्म ‘पथान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपये की उम्मीद.

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘पथान’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी टिकट खिड़की पर …