ममता बनर्जी ने कहा, जो नोटबंदी का समर्थन नहीं कर रहा वो ‘गद्दार’ है

नोटबंदी के खिलाफ बिहार में धरना देने आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र और बिहार सरकार पर चौतरफा हमला किया। ममता ने जितने तल्ख तेवर में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले किए, वैसे ही तेवर नोटबंदी के अन्य समर्थकों के लिए थे।

पटना के गर्दनीबाग में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो नोटबंदी का समर्थन करेगा, उसे मैं छोड़ूंगी नहीं।’ किसी का नाम लिए बगैर ममता ने कहा कि जो भी नोटबंदी का समर्थन कर रहा है, वह गद्दार है।

लालू यादव की प्रशंसा की, पीएम पर जमकर बरसीं ममता

इस दौरान ममता ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रशंसा की। ममता ने कहा कि जो पार्टियां नोटबंदी के मुद्दे हमारा समर्थन कर रही हैं, मैं उन्हें शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने कहा कि लालू जी की इज्जत इसलिए करते हैं कि उन्होंने साथ दिया है।

बिग बाजार का बिग बॉस देश का पीएम

पीएम पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि बिग बाजार का बिग बॉस हमारे देश का प्रधानमंत्री हो गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे भी इन दिनों कह रहे हैं कि कि पेटीएम का दूसरा नाम पेपीएम है। ममता ने कहा कि दिक्कत के समय घर की औरत ही अपनी सेविंग देती है। मोदी ने वह सबकुछ ले लिया। यह स्त्रीधन और स्त्री शक्ति का अपमान है।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …