मलाईदार पोस्ट के लिए मम्मी से गुजारिश बना परेशानी का सबब

किसी ‘महत्वपूर्ण विभाग’ में पोस्टिंग देने की मम्मी (दर्जाधारी मंत्री) की सिफारिश अपर सचिव धर्मेंद्र सिंह दताल के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पोस्टिंग तो मिली नहीं, उल्टे कार्मिक विभाग ने इस प्रकार के पत्राचार को अनुशासनहीनता मानते हुए दताल से जवाब-तलब कर लिया है। पोस्टिंग के लिए शासन को सिफारिशी पत्र लिखने वाली दताल की मम्मी सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की उपाध्यक्ष हैं। सीआरपीएफ से प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड आए दताल को शासन में तैनात किए जाने को लेकर पहले ही सवाल उठ रहे हैं।

फाइल में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

उनकी तैनाती को लेकर बीते दिनों डीओपीटी ने मुख्य सचिव से जानकारी मांगी है। मुख्य सचिव के निर्देश पर कार्मिक विभाग फाइल की पड़ताल करने में जुटा हुआ है। सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र सिंह दताल की फाइल में एक चौंकाने वाली जानकारी भी है। कुछ माह पूर्व पिथौरागढ़ निवासी शकुंतला देवी दताल दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने शासन को पत्र लिखा कि उनके बेटे धर्मेंद्र सिंह दताल को कुछ और ‘महत्वपूर्ण विभागों’ का प्रभार सौंपा जाना चाहिए।

तैनाती को लेकर उठते रहे हैं सवाल

गौरतलब है कि धर्मेंद्र अभी अपर सचिव (आईटी), डायरेक्टर आईटीडीए और एमडी हिल्ट्रान का कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्हें शासन में तैनात किए जाने को लेकर पहले ही सवाल उठ रहे हैं। उसके बाद इस पत्र को देखकर आला अधिकारियों ने खासी नाराजगी जताई। कार्मिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में धर्मेंद्र सिंह दताल से स्पष्टीकरण तलब किया जाए कि आखिरकार उन्होंने इस प्रकार की सिफारिश क्यों करवाई ? कंडक्ट रूल के खिलाफ जाकर हुई इस हरकत पर उनसे जवाब मांगा गया है। इसके अलावा इस मामले की जानकारी सीआरपीएफ के महानिदेशक को भी दी गई है।

Check Also

वरुण के कांग्रेस में एंट्री पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के …