नागपुर. लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद एवं लायंस क्लब साउथ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय लायंस समूह के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में अस्पतालों एवं सामाजिक संस्थाओं को सौ स्टील वॉकर्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि प्रांतपाल राजे मुधोजी भोंसले, आयुर्वेद कॉलेज के डीन डॉ. गणेश मुक्कावार, पूर्व प्रांतपाल विजय पालीवाल, विनोद वर्मा एवं आयुर्वेद क्लब के अध्यक्ष मोहन येंडे उपस्थित थे।श्री भोंसले ने कहा कि विश्व में 100 करोड़ लोगों को सेवा देने का लक्ष्य लायंस ने पूरा कर लिया है।
डीन डॉ. मुक्कावार ने कहा कि समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना सराहनीय है, अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में यशोधरा राजे भोंसले, विवेक वैद्य, राजन गुप्ता, डॉ. रवीन्द्र बोथरा, जे.बी. राठी, डॉ. दत्तात्रय सराफ, डॉ. लुईस जॉन, प्रवीण डांगोरे, डॉ. अनिता काले, डॉ. सुरेश खंडेलवाल, डॉ. नितीन वरघणे, डॉ. गणेश टेकाडे, डॉ. संतोष धामेचा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अनिरुद्ध माहूरकर थे। संचालन डॉ. संजय थटेरे ने किया।