बॉलीवुड स्टार अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान ने तलाक से जुड़ी अटकलों को तोड़ते हुए बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। दोनों स्टार बुधवार को पहली काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट सेशन के बाद मलाइका-अरबाज वहां से जल्दबाजी में निकल गए। उनके केस का संचालन जज आई.जे नंदा की अध्यक्षता में हो रहा है।
कानून के मुताबिक, कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद कपल को सुलह करने के बारे में सोचने के लिए छह महीने का वक्त दिया जाता है। अगर दुबारा साथ रहने का कोई संकेत नहीं मिलता तो कोर्ट शादी को खत्म करने का फैसला लेता है।
इससे पहले भी दोनों के तलाक की कई खबरें आई थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। हाल ही में दोनों बेटे के बर्थडेपर भी पूरे परिवार के साथ नजर आए थे। बता दें कि मलाइका काफी वक्त से अपने बेटे के साथ अलग रह रही हैं।
अरबाज की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह फिलहाल अपनी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ सनी लियोनी लीड रोल में हैं।