भारत में एलजी V20 लॉन्च, मिलेगा मल्टी विंडो और ड्यूल कैमरा सेटअप का मजा

फ्लैगशिप स्मार्टफोन के चाहने वालों के लिए एक और फोन आ गया है। एलजी ने स्मार्टफोन वी20 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि एलजी वी20 को सितंबर में सेन फ्रांसिसको में लॉन्च किया गया था।
एलजी वी20 खरीदने वाले ग्राहकों को 18,000 रुपये का मुफ्त बी एंड ओ प्ले हेडसेट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर दे रही है। जिसके तहत ग्राहक पुराने फोन पर 20,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
खासियतें-
एएल6013 मेटल से निर्मित
डुअल कैमरा सेटअप
ऑटो शॉट फ़ीचर
एंड्रॉयड 7.0 नूगा
इन ऐप सर्च फंक्शन
मल्टी-विंडो
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
स्पेसिफिकेशन-
डिस्प्ले- 5.70 इंच
बैटरी क्षमता- 3200 एमएएच
प्रोसेसर -1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
lg-v20_1481001291 -1440×2560 पिक्सल
रैम -4 जीबी
ओएस -एंड्रॉ़यड 7.0
स्टोरेज -32 जीबी
रियर कैमरा -16 मेगापिक्सल
कलर वेरियंट- टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर
वी20 की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …