नोटबंदी से महंगाई दर जा सकती है 14 महीने के निचले स्तर पर !

नोटबंदी के फैसले के बाद महंगाई दर 14 महीने के निचले स्तर पर जा सकती है। यह बात रॉयटर्स के एक पोल के जरिए सामने आई है

 

नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद महंगाई दर 14 महीने के निचले स्तर पर जा सकती है। यह बात रॉयटर्स के एक पोल के जरिए सामने आई है। गौरतलब है कि बीते 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन करने की घोषणा कर दी थी। 500 और 1000 रुपए के नए नोट बैन करने का फैसला केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए किया था लेकिन इससे लोगों को नकदी आधारित अर्थव्यवस्था में लेन-देन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता खर्च 55 फीसदी है और भारत में अधिकांश लोग नकदी में लेन-देन करते हैं। लेकिन अचानक रातों-रात बाजार में प्रचलित 86 फीसदी नोटों (500 और 1000 रुपए) के बैन होने से न सिर्फ कंपनियां, बल्कि किसान और गृहणियों को भी मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा है। 20 से अधिक अर्थशास्त्रियों पर रॉयटर्स की ओर से किए गए एक सर्वे के मुताबकि पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर महीने में महंगाई दर से 3.90 फीसदी से कम रहने की उम्मीद है। इसकी तुलना अक्टूबर महीने के 4.20 फीसदी की महंगाई दर से और रिजर्व बैंक की ओर से साल 2021 में अनुमानित 4 फीसदी की महंगाई दर से की जा सकती है। एचडीएफसी बैंक के सीनियर इकोनॉमिस्ट तुषार अरोड़ा ने बताया, “कुल मिलाकर मेरा मानना है कि महंगाई दर पर 10 से 20 बेसिस प्वाइंट का असर नोटबंदी के कारण होगा, हमने अपने पूर्वानुमान को और कम कर दिया है।”

Check Also

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब …