विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे CM नीतीश ने महिला आइटीआइ का किया उद्घाटन!

अपने चौथे चरण की निश्चय यात्रा पर सीएम नीतीश सुपौल में हैं। वे वहां विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद उनकी चेतना सभा है।

पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण की निश्चय यात्रा पर आज सुपौल में हैं। वे बुधवार की रात सुपौल पहुंचे। मुख्यमंत्री आज गुरुवार की सुबह से विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद वे जिला मुख्यालय में चेतना सभा करेंगे।

सुपौल में निश्चय यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने आज सुबह महिला आइटीआइ के नये भवन का उद्धाटन किया।सूबे में धान की खरीदारी भी जारी है। इस बार की यात्रा में वे इसकी भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री चेतना सभा के जरिए शराबबंदी की सफलता को लेकर जनता से बाते भी करेंगे।

विदित हो कि इसके पहले मुख्यमंत्री नौ नंवबर से शुरू हुई निश्चय यात्रा के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। वे अबतक 12 जिलों की यात्रा कर चुके हैं। इनमें पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार जिले शामिल हैं।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …