भोपाल- मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाली एक 30 साल की महिला को साइबर क्रिमिनल की तरफ से दो करोड़ बिट कॉइन की फिरौती मांगी है और कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करेगी तो उसकी तस्वीर पॉर्न साइसट्स पर डाल दी जाएगी.
पुलिस ने बुधवार को महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है. इमेल का लोकेशन फिलिपींस पाया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला को धमकी दी गई है जिसमें यह कहा गया है कि मांग को पूरा नहीं किए जाने पर महिला की तस्वीर पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मेल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. महिला एक समपन्न परिवार से है. पुलिस ने यह भी बताया कि फिरौती की रकम के लिए महिला को डेडलाइन भी दिया गया है.
बकौल पुलिस इस तरह के मामले को सुलझाना मुश्किल होता है क्योंकि अपराधी टीओआर ब्राउजर का इस्तेमाल करता है, जिसे ट्रेस करना आसान नहीं होता. टीओआर वेब ब्राउजर के इस्तेमाल से किसी भी व्यक्ति की ऑनलाइन पहचान छुप जाती है.
क्या है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक वर्चुअल या डिजिटल करेंसी है, जिसे डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. इसका उपयोग दुनियाभर में किया जा रहा है. बिजनेस मैन और कई कंपनियां आर्थिक लेन-देन के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस करेंसी का लेन-देन बिना किसी मध्यस्था के किया जाता है.