मुजफ्फरपुर में दबंगों ने जमीन विवाद के मामले में एक दलित महिला को बांधकर पीटा है। महिला ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र में महादलित परिवार की एक महिला के हाथ बांधकर दबंगों ने पीटा। आरोपियों ने केस करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस संबंध में पीडि़ता तेतरी देवी ने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रूदल राय, लक्ष्मण राय व अमित कुमार समेत अन्य को आरोपी बनाया है। शिकायत की पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि तीन दिन पूर्व सभी आरोपी महिला के घर में घुस गए और जातिसूचक गाली देकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने महिला के घर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। काफी सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। महिला ने पुलिस को दिए बयान में घटना का कारण भूमि विवाद बताया है।
पीडि़ता का कहना है कि सड़क किनारे उन लोगों की जमीन है। बगल में महिला का भी जमीन है। आरोपी किसी तरह महिला को परेशान कर जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला का कहना है कि सभी आरोपी दबंग और पैरवी वाले हैं। केस करने पर तरह-तरह की धमकी दी गई है। शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर, आरोपियों की तरफ से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनलोगों से संपर्क नहीं हो सका। पुलिस ने महिला को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।