यमुनानगर । यमुनानगर के आहलुवाला गांव में बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई महिला सरपंच शुक्रवार को मिल गई। महिला के पति ने गांव के एक युवक पर भगा ले जाने के आरोप लगाए थे लेकिन महिला ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह अपने आप गई थी।
पढ़ी लिखी पंचायत में सरपंच बनी थी महिला…
– गौरतलब है कि महिला सरपंच गुरदीप कौर जनवरी 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच बनी थी। वह 8वीं पास है। 2016 में हुए पंचायत चुनाव में हरियाणा में पहली बार सरपंच की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई थी।
– बुधवार को गायब होने के बाद महिला सरपंच के पति ने गांव के एक युवक पर मामला दर्ज करवा दिया था।
– इस मामले में जगाधरी सदर थाना प्रभारी राजिंद्र का कहना है कि महिला के पति ने धारा 366 के तहत मामला दर्ज करवाया था। अब महिला ने कोर्ट में बयान दिया है कि वह अपने आप बाहर गई थी।