रायपुर.आयकर विभाग ने राजधानी के महेंद्रा ट्रैवल्स ग्रुप पर छापा मारकर सघन जांच शुरू कर दी है। इस ग्रुप का ट्रैवल के अलावा होटल का भी काम है। शनिवार को आयकर अफसरों ने दोनों होटलों और ट्रैवल्स के दो दफ्तरों में भी जांच की है। सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान बड़ी रकम सरेंडर करने की बातें आ रही हैं, लेकिन आयकर अफसरों ने पुष्टि नहीं की है।
– इस छापे ने ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े लोगों को बेचैन कर दिया है क्योंकि ट्रैवल कंपनियों पर आयकर विभाग ने असरे बाद छापा मारा है।
– सूत्रों ने बताया कि महेंद्रा समूह पर छापे में काफी मात्रा में अनुपातहीन कैश, ज्वेलरी और लूज दस्तावेज मिले हैं। डेप्रिसिएशन का क्लेम भी काफी ज्यादा निकल रहा है।
– अफसरों ने बताया कि आय से कहीं ज्यादा खर्च बुक्स में दिख रहा है। नोटबंदी के बाद कैश को खपाने के कुछ संकेत भी मिले हैं।
– महेंद्रा प्रदेश की टॉप थ्री ट्रैवल्स कंपनियों में से एक है और तकरीबन हर रूट पर इसकी कोई न कोई बस चलती है।
सुनारों के बाद ट्रैवल्स
– आयकर विभाग ने ट्रैवल कंपनी पर छापा मारकर कारोबारियों का ध्यान भी डायवर्ट किया है। अब तक विभाग की नजरें सराफा पर लगी थीं।
– शुक्रवार को गुढ़ियारी बाजार की कई दुकानें इस चर्चा के कारण बंद हो गई कि आयकर टीम छापा मारने वाली है। लेकिन वहां के बजाय विभाग ने ट्रैवल कंपनी को निशाने पर लिया है।
– अफसरों ने बताया कि इस छापे के बाद मिली संपत्ति का आंकलन सोमवार तक कर लिया जाएगा।