रविवार को कानपुर में हुए रेल हादसे में पटना से सटे दानापुर खगौल की रहने वाली एक मेडिकल स्टू़डेंट की मौत हो गई.
दानापुर के लोको कॉलोनी में रहने वाली मेडिकल की छात्रा कोमल सिंह उर्फ शालू की रेल हादसे में मौत की सूचना के बाद पूरा कॉलोनी सदमे में डूब गया है. कोमल मूल रूप से बक्सर जिले की रहने वाली थी. घटना की जानकारी के बाद परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
रेलवे क्वार्टर में पली बढ़ी कोमल की मौत के बाद कॉलनी के सारे लोग शोक में डूबे हुए हैं. रेलवे कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जब भी कोमल छुट्टियों में आती थी तो कॉलनी में मौजूद बच्चों को ट्यूशन देती थी और कुछ अच्छा कर कर दिखाने की बात करती थी.
जानकारी के मुताबिक रेल हादसे के वक्त रेलवे स्कूल में शिक्षक मां सुचित्रा सिंह को फोन कर कोमल ने बताया था कि उसका पैर कट चुका है और उसके आस-पास घोर अंधेरा है और उसे बचाने वाला भी कोई नजर नहीं आ रहा है.
बाद में उसकी मौत की सूचना के बाद पूरा परिवार दहल उठा और कानपुर के लिए रवाना हो गया. अभी कोमल के घर में ताला लगा हुआ है. कोंमल भोपाल में मेडिकल की दूसरे वर्ष कि छात्रा थी. कोमल उर्फ शालू के पिता पुष्पजीत सिंह भभुआ में कार्यपालक दंडाधिकारी के पर तैनात है और माता सुचित्रा सिंह रेलवे स्कूल में शिक्षक हैं. सोमवार को वो पटना में होने वाले मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आ रही थी.