बेवस बेटे ने मां और उसके प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट!

पंचकूला/कालका : कालका में एक रेलवे कर्मचारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी, बेटा और पत्नी का प्रेमी है। पुलिस कमिश्नर आरती मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि श्याम लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सपना, छोटे बेटे कौशल और एक अन्य व्यक्ति रवि को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि हत्या प्रेम संबंधों के चलते की गई है। पुलिस के मुताबिक सपना (38) और रवि (30) दोनों के प्रेम संबंध थे। ये दोनों अंबाला में बतौर होमगार्ड तैनात थे। यहीं से दोनों की जान पहचान हुई। सपना की अपने पति से रोज लड़ाई होती थी। मृतक श्याम लाल रेलवे में बतौर हेड मेकेनिक काम करता था। इसके अलावा मृतक शराब पीने का भी आदी था। सपना अपने पति श्याम लाल और तीन बच्चों गगन, पारस और कौशल उर्फ टीनू के साथ कालका के परेड मोहल्ले में रहती है। पुलिस हत्या के बाद से ही इस थ्योरी पर काम कर रही थी कि हत्या करने वाला कोई जान पहचान का है या फिर घर का ही कोई सदस्य है। पुलिस ने घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की मदद ली और उसमें देखा कि हत्या के दिन एक मारूति कार आई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार चालक की खोज करनी शुरू कर दी। पुलिस ने इस मारूति कार के बारे में आस पड़ोस के लोगों से भी पूछा, लेकिन जानकारी नहीं दे पाया।

कार से सुलझ गई केस की गुत्थी

बाद में पता चला कि कार रवि नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद मोबाइल टावर की लोकेशन के हिसाब से दो मोबाइल फोन हत्या की जगह पर एक्टिव दिखाई दिए। जिसमें रवि और सपना का नंबर था। पुलिस ने बताया कि सपना रवि के साथ तीन नंबरों के साथ कांटेक्ट में थी। पुलिस जांच में पता चला कि तीन-चार दिन पहले सपना और श्याम लाल की रवि से संबंधों को लेकर लड़ाई भी हुई थी। जिसके बाद सपना ने रवि से बात की और हत्या की योजना बना ली। उसने पुलिस को बताया कि मृतक श्याम लाल ने लड़ाई के बाद उसने शराब पी । इसके बाद श्याम लाल अपने बेटों के साथ रविवार देर रात तक टीवी पर फुटबाल मैच देखने लगा।

कौशल को पता था, मां के साथ है रवि के संबंध

मृतक का बेटा कौशल इस बात को पहले से ही जानता था कि उसकी मां के रवि से संबंध है। इसलिए उसे भी इस मामले में शामिल कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक कौशल भी 18 साल का है। सपना ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उसने रात के समय श्यामलाल को कोई नशीली दवा पिला दी थी। जिसके बाद उसने सुबह फोन कर रवि को बुला लिया और रवि कार से घर पहुंच गया। सोमवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे उसके दोनों बेटे फुटबाल खेलने के लिए पहले ही बाहर जा चुके थे।

हत्या के समय सोया था श्यामलाल

जिस समय यह हत्या की गई, उस समय श्याम लाल अपने बेड पर सोया हुआ था। जबकि कौशल को छत पर नजर रखने के लिए भेज दिया गया। इसके बाद रवि ने सोए हुए श्याम लाल के माथे पर कोई ठोस चीज से दो बार वार किया। इसके बाद सपना और रवि दोनों वहां से चले गए, लेकिन जाने से दोनों ने घर पर सामान बिखेर दिया, ताकि यह लगे की घर में लूटपाट के इरादे से यह हत्या की गई है। इसके बाद जब लोग उसके घर पहुंचे तो कौशल ने चोरी के इरादे से हत्या की बात बताई। इसके बाद दोनों अंबाला न जाकर जीरकपुर चले गए। तीनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया।

बेटा बोला : मां के आगे बेबस बेबस हो गया था

आरोपी कौशल ने बताया कि वह इस घटनाक्रम में शामिल नहीं होना चाहता था और न ही इस प्रकार की किसी वारदात को होने देना चाहता था। सुबह-सुबह ही उसकी मा सपना ने उसे पूरे प्लान की जानकारी दी थी तब उसने इसका विरोध भी किया और प्लान की जानकारी पड़ोस स्थित रिश्तेदारो को बताने की बात कहकर सपना को रोकना भी चाहा। परतु मा के आगे वह बेबस हो गया। उसके पिता ने कुछ माह पहले ही उसके लिए नई बाइक खरीदी थी।

 

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …