बैंक की लाइन में धक्का-मुक्की के दौरान मां की गोद में दुधमुंही बच्ची दम तोड़ी!

रुपये निकालने के लिए एक महिला तीन दिन से लगातार इलाहाबाद बैंक की रामनगर शिवपुरा शाखा में लाइन में लग रही थी। सोमवार को भी वह अपनी तीन माह की दुधमुंही बच्ची को गोद में लेकर लाइन में लगी थी। लाइन में भीड़ की धक्का-मुक्की के दौरान दुधमुंही की दम घुटने से मौत हो गई।

मासूम की मौत से भड़के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो हड़बड़ाए बैंककर्मियों ने महिला को दो हजार रुपये देकर मौके से चलता कर दिया। महिला ने बैंक कर्मियों के खिलाफ ललिया थाने में पुलिस को तहरीर दी है सोमवार सुबह अमवा गांव की शकीना बच्ची को गोद में लेकर लाइन में लगी थी। शकीना ने बताया कि पीछे काफी संख्या में लोग खड़े थे। अचानक पीछे से तेज धक्का लगने से गोद में ही बच्ची दब गई और उसकी मौत हो गई। इस मामले में ग्राहकों ने बैंक प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना से लोगों में रोष है।

बैंक ने कहा- आरोप झूठा

इलाहाबाद बैंक की रामनगर शिवपुरा शाखा के प्रभारी प्रबंधक मो. इस्माइल ने कहा कि महिला झूठा आरोप लगा रही है। तहरीर में उसने बच्ची की मौत का समय 11:30 बजे दर्शाया है, जबकि बैंक ने 10:32 बजे उसे भुगतान कर दिया था। बच्ची की मौत किसी अन्य वजह से हुई है।

मामले की होगी जांच
बलरामपुर के एडीएम शिवपूजन ने कहा कि महिला ने बैंक की लाइन में भीड़ से दबकर दुधमुंही की मौत की शिकायत पुलिस से की है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …