मां बोली अभी तो टीका लगाकर भेजा था, तिरंगे में लिपटा आया बेटा

कानपुर. ट्रेनिंग के दौरान नदी में डूबकर एक फौजी की मौत हो गई। रविवार को फौजी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुअा घर लाया गया। उसे देखकर मां ने रो-रोकर कहा कि ‘अभी तो दिवाली पर आया था मेरा लाल…भाईदूज पर टीका लगाया था…जैसे उसको भेजा था वैसे ही मुझे वापस करो।’ फैजाबाद में चल रही थी ट्रेनिंग…

– जानकारी के मुताबिक फैजाबाद के सरयू नदी में तैराकी की ट्रेनिंग चल रही थी।

– उसी दौरान तेज बहाव के कारण तीन फौजी डूबने लगे।
– दो को गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन सूरज कई किलोमीटर तक बह गया।
– गोताखोरों के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

– रविवार जैसे ही फौजी का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर घर पंहुचा।

– बेटे के शव देखकर मां ने रो-रोकर कहा कि ”अभी तो दिवाली पर मेरा लाल आया था…भाईदूज पर टीका लगाया था… जैसे उसको भेजा था वैसे ही मुझे वापस करो।”

– इसके बाद रोते-रोते बेहोश हो गई।

तीन माह पहले किया था आर्मी ज्वाइन

– नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले सुरेश तिवारी सेल्स मैन का काम करते है।

– परिवार में पत्नी माधुरी और बड़ा बेटा दीपक अपने पिता के साथ काम संभालता है।

– दूसरे नंबर बेटा सूरज कानपुर कैंट से तीन माह पहले ही आर्मी की भर्ती में सेलेक्ट हुआ था।

– उसकी ट्रेनिंग फैजाबाद में चल रही थी, इसके साथ ही छोटे बेटे आकाश की भी आर्मी की ट्रेनिंग भोपाल में चल रही है।

– पिता सुरेन्द्र के मुताबिक इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वो आर्मी की तैयारी कर रहा था।
– वह सुबह-शाम रोजाना 5 किलोमीटर की रेस करता था।
– इसी दौरान तीन माह पहले कानपुर के कैंट में सीधी भर्ती में सेलेक्टे हो गया।

दिवाली पर आया था घर

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …