मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 33 अंक चढ़ा

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.02 अंकों की तेजी के साथ 27,467.30 के स्तर पर और निफ्टी 4.45 अंकों की तेजी के साथ 8,489.40 के स्तर के पर कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में

इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (3.39 फीसदी) और पीएसयू बैंक (0.31 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.05 फीसदी), ऑटो (0.42 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.09 फीसदी), आईटी (0.04 फीसदी), मेटल (0.42 फीसदी), फार्मा (3.07 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.03 फीसदी) और रियल्टी (0.47 फीसदी) में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.18 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.22 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

इंडेक्स परिवर्तन (%)
निफ्टी बैंक -0.05
निफ्टी ऑटो -0.42
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस -0.09
निफ्टी एफएमसीजी 3.39
निफ्टी आईटी -0.04
निफ्टी फार्मा -3.07
निफ्टी मेटल -0.42
निफ्टी प्राइवेट बैंक -0.03
निफ्टी पीएसयू बैंक 0.31
निफ्टी रियल्टी -0.47

5.50 फीसदी से ज्यादा उछला आईटीसी का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 27 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी (5.74 फीसदी), हिंडयूनिलिवर (2.96 फीसदी), एचसीएलटेक (1.15 फीसदी), टाटा स्टील (0.97) और बैंक ऑफ बड़ौदा (0.89 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

दिग्गज शेयर्स परिवर्तन (%)
आईटीसी 5.74
हिंडयूनिलिवर 2.96
एचसीएलटेक 1.15
टाटा स्टील 0.97
बैंक ऑफ बड़ौदा 0.89

वहीं गिरावट सनफार्मा (4.84 फीसदी), डॉ रेड्डी (3.56 फीसदी), ऑरोफार्मा (3.55 फीसदी), लूपिन (3.43 फीसदी) और टेकएम (2.44 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

गिरावट वाले शेयर्स परिवर्तन (%)
सनफार्मा 4.84
डॉ रेड्डी 3.56
ऑरोफार्मा 3.55
लूपिन 3.43
टेकएम 2.44

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …