पटना पुलिस ने राजधानी के मशहूर होटल गार्गी ग्रांड के मालिक और उसके बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल आरोपी बॉडीगार्ड जम्मू कश्मीर के फर्जी लाइसेंस पर न केवल अपने पास पिस्टल रखता था बल्कि वह धड़ल्ले से बिहार पुलिस की वर्दी भी पहन रहा था. पुलिस अधिकारियों की माने तो होटल मालिक को कई बार आगाह भी किया गया था लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
होटल का मालिक बॉडीगार्ड और पिस्टल की आड़ में लगातार लोगों को धौंस भी देने से नहीं चुक रहा था. फिलहाल होटल मालिक और बॉडीगार्ड दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.