999 रुपए में मिल सकता है Moto M

लेनोवो और मोटोरोला साथ मिलकर दमदार स्मार्टफोन Moto M लेकर आए हैं। इस स्मार्टफोन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है और आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। फ्लिप्कार्ट इस फोन की बेचने के लिए कई ख़ास ऑफ़र्स लेकर आई है इन्हीं में से एक ऑफ़र में आप ये फोन सिर्फ 999 रुपए में हासिल कर सकते हैं। बता दें कि Moto M के दो वेरिएंट आ रहे हैं। इनमें 3GB रैम, 32GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और 4GB रैम, 64GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।

क्या है फ्लिपकार्ट का ऑफर

कंपनी इस फोन पर 15000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। ग्राहक अपने पुराने फोन के बदले इस फोन को पूरे 15000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ये एक्सचेंज वेल्यू आपके वर्तमान फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर होगी। इसका सीधा मतलब ग्राहक इस फोन को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस फोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहा है। यही नहीं, अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा अगर ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

Moto M की सेलिंग पर कंपनी 3 ऑफर्स लेकर आई है। पहला ऑफर 1000 रुपए कैशबैक का है। इस ऑफर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो इसे Citi क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदेंगे। वहीं, 15000 रुपए के मैक्सिमम एक्सचेंज के साथ 2000 रुपए का एक्स्ट्रा बेनीफिट मिलेगा। साथ ही, इस स्मार्टफोन के साथ 1499 रुपए वाला Moto Pulse 2 सिर्फ 499 रुपए में खरीद सकते हैं।

फीचर्स
बता दें कि इस फोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। ये फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3050 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके साथ ही इसमें टर्बो चार्जिंग फीचर दिया गया है। स्मार्टफोन पर स्प्लैश प्रूफ नैनो कोटिंग भी लगाई गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसका मतलब है कि इसमें एक साथ दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …