जब ताबूत बोल उठा, मुझे दफनाने की तैयारी है क्या? फिर…

75 वर्षीय इस वृद्ध व्यक्ति की सांसें रुक गई थी और उनके हाथ-पैर ठंडे हो गए थे। जिसे देखकर उसके बेटे हुआंग मिंग क्वान और अन्य रिश्तेदारों को लगा उनकी मौत हो गई है।

 

चीन के सिचुआन प्रांत में एक ऐसी घटना हुई की वहां उपस्थित सभी लोग हैरान हो गए। यहां एक मृत व्यक्ति को ताबूत में रखकर दफनाने की तैयारी चल रही थी कि ठीक उसी समय वह उठ खड़ा हुआ।

सूत्रों के मुताबिक 75 वर्षीय इस वृद्ध व्यक्ति की सांसें रुक गई थी और उनके हाथ-पैर ठंडे हो गए थे। जिसे देखकर उसके बेटे हुआंग मिंग क्वान और अन्य रिश्तेदारों को लगा उनकी मौत हो गई है। लेकिन जब अंतिम संस्कार के समय वह व्यक्ति ताबूत खोलकर बाहर निकल आया तो वहां उपस्थित सभी लोग हैरान हो गए। सूत्रों के मुताबिक जब ये शख्स ताबूत खोलकर बाहर निकला तो उसने अपने बच्चों से पूछा- क्या हो रहा है? क्या तुम लोग मुझे दफनाने की तैयारी कर रहे हो? इसके बाद उन्होंने देखा कि उनके रिश्तेदार और पहचान वाले लोग बैनर, फूल इत्यादि लेकर दुखी मन से उनकी शोक सभा में मौजूद थे। पिता को अचानक उठ खड़े देख बच्चों ने उन्हें ताबूत से बाहर निकाला और बेड पर लिटा दिया। साथ ही उन्होंने अपने द्वारा हुई गलती के लिए माफी भी मांगी। हालांकि वह शख्स अभी भी बहुत कमजोर अवस्था में है।

 

 

 

Check Also

राखी सावंत ने लिया बड़ा फैसला

राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। रखी ने एक बहुत बड़ा फैसला …